दो कोरोना पॉजिटिव की मौत, कुल केस 1008 आगरा में
आगरा में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई, छह साल के बच्चे सहित नए केस आने के बाद कुल केस 1008 हो गए हैं।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इसमें से 28 साल के सिकंदरा क्षेत्र के युवक,
54 साल के कोरोना मरीज के संपर्क में आए कौशलपुर, दयालबाग निवासी मरीज, 43 साल के फतेहाबाद क्षेत्र निवासी मरीज, 57 साल के हेल्थ वर्कर, दहतोरा बोदला क्षेत्र निवासी 18 साल की युवती, छह साल के राजपुर जगनेर रोड निवासी बालक, 58 साल के मरीज, 53 साल के जगजीत नगर, राजपुर चुंगी निवासी मरीज, 54 साल के रामबाग निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
2 की मौत, 112 मरीज भर्ती
कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई, इसमें से एक 53 साल के राजपुर चुंगी निवासी मरीज हैं, इन्हें मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई। 83 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज की बुधवार सुबह मौत हो गई थी, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए, 840 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 112 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इसमें से 28 साल के सिकंदरा क्षेत्र के युवक,
54 साल के कोरोना मरीज के संपर्क में आए कौशलपुर, दयालबाग निवासी मरीज, 43 साल के फतेहाबाद क्षेत्र निवासी मरीज, 57 साल के हेल्थ वर्कर, दहतोरा बोदला क्षेत्र निवासी 18 साल की युवती, छह साल के राजपुर जगनेर रोड निवासी बालक, 58 साल के मरीज, 53 साल के जगजीत नगर, राजपुर चुंगी निवासी मरीज, 54 साल के रामबाग निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
2 की मौत, 112 मरीज भर्ती
कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई, इसमें से एक 53 साल के राजपुर चुंगी निवासी मरीज हैं, इन्हें मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई। 83 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज की बुधवार सुबह मौत हो गई थी, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए, 840 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 112 मरीजों का इलाज चल रहा है।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment