Header Ads

.

आगरा में 1000 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 54 की मौत बुजुर्गों में फैला कोरोना संक्रमण, 14 साल की किशोरी संक्रमितबुधवार को आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 999 पर



आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा। बुधवार को कमला नगर निवासी 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे मृतक संख्या 54 हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मृतक पहले से ही गंभीर सांस रोग से पीड़ित था। 

आठ नए कोरोना मरीज मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 999 हो गई है। इसमें 120 सक्रिय केस हैं। तीन मरीज और डिस्चार्ज होने से आंकड़ा 825 हो गया है। नए संक्रमितों में बुजुर्गों के साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीज भी शामिल हैं। 


नए संक्रमितों में माईथान क्षेत्र की 30 साल की महिला और ताजगंज की 14 साल की किशोरी सर्जरी के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई थीं, जहां उन्हें जांच में पॉजिटिव पाया गया। राजा मंडी क्षेत्र की युवती हेल्थ वर्कर है। इसी तरह कमला नगर क्षेत्र के 51 साल के व्यक्ति को सांस संबंधी दिक्कतें थीं। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

आगरा में एक्टिव केस 120
इसके अलावा शास्त्रीपुरम के 68 साल के बुजुर्ग, एत्माउद्दौला निवासी 83 साल के बुजुर्ग, मोतीकटरा क्षेत्र के 55 साल के बुजुर्ग और खेरिया मोड़ निवासी 40 साल के व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। आगरा में अब एक्टिव केस 120 हैं, जबकि ठीक होने वाले 825 हैं। 

रीयल एस्टेट उद्यमी का दिल्ली में चल रहा इलाज

जयपुर हाउस क्षेत्र में रहने वाले रीयल एस्टेट उद्यमी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली में इलाज चल रहा है। उनकी जांच दिल्ली स्थित अस्पताल में ही हुई है।

6992 लोगों की जांच की 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कृष्णा नगर, बल्केश्वर, ईदगाह, लोहामंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा, बाग फरजाना, विभव नगर हॉटस्पॉट क्षेत्र में 1509 घरों में 6,992 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षणों का आकलन किया। 

इन्हीं क्षेत्रों में 17 स्थानों पर शिविर लगाकर 935 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। सबसे ज्यादा 76 मरीज त्वचा परेशानी के मिले। स्वास्थ्य शिविर और सर्वे प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सभी को दवा देने के साथ ही मल्टी विटामिन और विटामिन सी की दवा दी गई।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments