Header Ads

.

आगरा अनलॉक 1.0: 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आगरा में 7 दिनों में 8 की मौत


आगरा में लॉक डाउन में छूट के बाद सात में आठ की मौत, लॉक डाउन में 90 दिन में हुईं 42 मौत। 7 दिन में 68 कोरोना के नए केस।

आगरा में मार्च में कोरोना के 12 केस आए, इसके बाद अप्रैल और मई में केस तेजी से बढे, मार्च से 31 मई से आगरा में कोनोना के केस 899 तक पहुंच गए। वहीं, 31 मई तक 42 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गई।
जून में सात दिन में 68 केस, आठ मौत
जून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शुरू में संख्या छह से नौ के बीच रही, अब यह संख्या बढने लगी है लेकिन अधिकांश मरीज गंभीर हालत में भर्ती हो रहे हैं, इन मरीजों की मौत होने लगी है। इससे सात दिन में आठ मरीजों की मौत हो चुकी है, ये मरीज गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए थे। आगरा में सात जून तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 967 है।

कोरोना संक्रमण का बढा खतरा
आगरा में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, नए केस लगातार आ रहे हैं, इसमें भी गंभीर मरीजों की संख्या ज्यादा है, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ रहा है। बाजार के बाद शॉपिंग मॉल, होटल, गेस्ट हाउस खुल गए हैं, सडकों से लेकर बाजारों में लोगों की भीड है। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढता जा रहा है।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)


No comments