Header Ads

.

आगरा अनलॉक 1.0: आगरा में 256 नवविवाहित जोड़े रहेंगे घर


आगरा में अनलॉक वन में शादी करने वाले युवक युवती 14 दिन घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे, इन्हें होम क्वारंटीन किया गया है, हनीमून पर बाहर नहीं जा पाएंगे, बाजार भी नहीं जाएंगे।

आगरा में लॉक डाउन में छूट के बाद खूब शादी हो रही हैं लेकिन शादी के लिए शर्तें हैं, 25 लोगों को ही बारात में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में जो लोग बारात लेकर आगरा से मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जा रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन से भी अनुमति लेनी पड रही है। इस तरह आगरा में अनलॉक वन शादी करने वाले 256 कपल है, जिनकी शादी आगरा से बाहर अन्य ​राज्यों में हुई है।
14 दिन होम क्वारंटीन
शर्तों के अनुसार आगरा से बाहर अन्य राज्य में बारात लेकर जाने पर नवविवाहितों को 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना है। ऐसे में आगरा में अनलॉक वन में अन्य राज्यों से शादी कर दुल्हन लेकर आए 256 कपल अपने घर से 14 दिन तक नियमों के अनुसार बाहर नहीं निकल सकते हैं, उन्हें 14 दिन तक घर पर ही रहना है। जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैल सके।
बारातियों की कोरोना की जांच, नवदंपती में नहीं हुई कोरोना की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा से बाहर बारात ले जाने के लिए बारातियों की भी कोरोना की जांच करानी पड रही है। इसके साथ ही नवदंपती को बुखार सहित अन्य लक्षण आने पर जांच कराना अनिवार्य है लेकिन अभी तक इस तरह का कोई केस नहीं आया है।

*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)


No comments