NEWS 24 INDIAग्राम पंचायत पुरवा खास गांव में ग्राम प्रधान ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव
प्रयागराज । ग्राम पंचायत पुरवा खास में प्रधान शफीक खान ने कोविड-19 कोरोना जैसी घातक बीमारी को ध्यान में रखते हुए गांव में सैनिटाइजर व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया व गांव में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा और गांव वालों को जागरूक किया। रविवार को ग्राम प्रधान शफीक खान ने गांव के सभी मोहल्लों में सैनिटाइजर व कीटनाशक का छिड़काव सफाई कर्मी वीरन बाबू निषाद से कराया। उन्होंने बताया कि हमें इस घातक बीमारी से कैसे निपटना है, वही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी व गांव में हर गतिविधि पर नजर रखने को भी कहा और बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे हम वह हमारा गांव सुरक्षित रह सके और आशा तनवीर फतिमा ने बताया कि हमें इस समय अपने घरों में रहना चाहिए और बाहर अनावश्यक कार्य से नहीं घूमना चाहिए। कहा कि अपने गली मोहल्ले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना बहुत जरुरी है। घर में रहिए सुरक्षित रहिए। इसके अलावा उन्होंने मास्क मो0 हनीफ़ ननकऊ यादव, राजू, अनस इकबाल खान, काशिद, वैश, शरीफ, फरहान, राशिद, मुशिर, कपोरे, मो0 फरहान मो0 ताज पूर्व प्रधान उमा शंकर आदि लोगो को दिया और उपयोग करने व बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने का आह्वान किया।
Post a Comment