Header Ads

.

ईद का पवित्र चांद निकलने के तुरंत बाद टाण्डा में भ्रमणशील रहे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकNEWS 24 INDIA

ईद का पवित्र चांद निकलने के तुरंत बाद टाण्डा में भ्रमणशील रहे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
NEWS 24 INDIA

ईद का चांद निकलने के तुरंत बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी टांडा तहसील क्षेत्र के लिए तुरंत निकल पड़े।
ईद का पवित्र चांद निकलने के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षकआलोक प्रियदर्शी टांडा तहसील क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्र का जायजा लिया व बुनकर नगरी में भ्रमणशील रहते हुए लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील किया।और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी द्वारा टांडा पहुंचने के बाद क्षेत्र में तमाम मंदिर मस्जिद व धार्मिक स्थलों का जायजा लिया गया। बाजारों में भ्रमणशील रहकर क्षेत्र का जायजा लिया गया बाजारों में देर शाम लगभग सभी दुकानें बंद पाई गई इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली थी। टांडा में श्याम फूड कॉर्नर व पायनियर रोडलाइंस प्राय: खुला पाया गया। जिनके खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा संबंधित थानाध्यक्ष को कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। टांडा नगरी में भ्रमण सील रहकर लोगों को मास्क पहनने के बारे में हिदायत दी गई। लाकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को निर्देशित किया। तथा लोगों को घरों से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप  मास्क लगाकर ही  चलने की नसीहत दी।
NEWS 24 INDIA

No comments