NEWS 24 INDIAहिन्दू नावालिक लड़की का अपहरण, लॉक डाउन की उड़ी धज्जिया।
गंजबासौदा- लव-जेहाद की योजना से औसाफ खान पुत्र मंजूर खान निवासी वार्ड नं 8 गंजबासौदा ने एक 13 वर्षीय नवालिक हिन्दू कन्या को कल शाम करीब सात बजे बलपूर्वक अपहरण कर भगा कर ले गया ।इस घटनाक्रम में हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं समस्त हिन्दू समाज ने थाना प्रभारी वीरेन्द्र झा को दो टूक शब्दों में बता दिया गया है एवं एसडीएम प्रकाश नायक को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की एवं स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया गया है कार्यवाही एवं बरामदगी के लिए।
गंज बासौदा से मयंक नायक की रिपोर्ट।
Post a Comment