चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी हुए निलंबित*
ब्रेकिंग न्यूज
*एसएसपी ने लिया संज्ञान ,
*थाना कुमारगंज की चौकी देवगाॅव में गौकशी की प्राथमिकी रिर्पोट न लिखने व अभियुक्तों को छोडने के आरोप में चौकी इंचार्ज मिथलेश चौहान व आरोपित आरक्षी परविन्द, आरक्षी संदीप, आरक्षी साहब सिंह, आरक्षी प्रेम चौहान, आरक्षी आसिफ, आरक्षी मोहित व आरक्षी राजकुमार के निंलबन व प्रारम्भिक जाॅच के आदेश दिए गये है तथा प्राथमिकी रिर्पोट पंजीकृत की गई है।*
Post a Comment