प्रयागराज जिले के करछना तहसील के ग्राम सभा पुरवा खास के कोटेदार हरी करण सिंह ने ग्राम सभा के कई कार्ड धारकों को मिलने वाला राशन खुद ही हड़प कर लिया
प्रयागराज जिले के करछना तहसील के ग्राम सभा पुरवा खास के कोटेदार हरी करण सिंह ने ग्राम सभा के कई कार्ड धारकों को मिलने वाला राशन खुद ही हड़प कर लिया | कोटेदार द्वारा ग्राम सभा में लगातार भ्रष्टाचार और दबंगई चरम पर है | पात्र परिवारों को मिलने वाला राशन कोटेदार खुद हड़प कर लेता है ,और यह कहकर भगा देता है कि जाओ अंगूठा नहीं लग रहा है ,मशीन बंद हो गई है ,तरह-तरह के बहाने करके कई राशन कार्ड पात्र परिवारों का पूरा का पूरा राशन हड़प कर जाता है |
ताजा मामला 3 पात्र परिवारों का है जिनका राशन कोटेदार द्वारा हड़प कर लिया गया |
इस तरह का खेल कोटेदार द्वारा पूरी मिलीभगत से किया जा रहा है | जांच के नाम पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति हुई है | पीड़ित परिवार ने बताया कि जब कोटेदार ने हमें राशन नहीं दिया और मशीन बंद होने का बहाना करके भगा दिया तो हमने राशन कार्ड नंबर डालकर इंटरनेट पर चेक करवाया तो वहां पर दिखा रहा था कि हमारा राशन लिया जा चुका है यह देख कर हमारे होश उड़ गए |
अब देखना यह होगा कि भ्रष्ट कोटेदार हरी करण सिंह के खिलाफ कार्रवाई होती है या नही | या सिर्फ लीपापोती करके मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है | अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा |
प्रयागराज जिले से विनोद कुमार पांडेय की रिपोर्ट ||
Post a Comment