कूलर में उतरा विद्युत करंट गंभीर झुलसा युवककौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव में अचानक कूलर में करंट उतर आने से गांव का एक युवक गंभीर रूप से विद्युत करंट से झुलस गया
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव में अचानक कूलर में करंट उतर आने से गांव का एक युवक गंभीर रूप से विद्युत करंट से झुलस गया है करंट से झुलसे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक की हालत गंभीर है
जानकारी के मुताबिक बिधुत करंट से झुलसे युवक का नाम चंद्रमा प्रसाद पुत्र सत्यनारायण प्रसाद निवासी इचौली थाना कोखराज बताया जा रहा है
Post a Comment