Header Ads

.

जमीनी विवाद में खुटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां आधा दर्जन लोग घायल लाठी डंडों से मारपीट हुई । पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया

जमीनी विवाद में खुटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर  चली लाठियां आधा दर्जन लोग घायल लाठी डंडों से मारपीट हुई । पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया प्रकरण नागी पुर खंडासा का*।
                      *खंडासथाना क्षेत्र के नागी पुर का मामला है महेश कुमार और धीरेन्द्र कुमार के बीच पुरानी रंजिश और* *जमीनी विवाद खुटा को लेकर बुधवार को सुबह 10 बजे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई ।वहीं प्रथम पक्ष महेश कुमार ने धीरेन्द्र कुमार,आलोक, अवनीश*, *अम्बिका, सुरजीत समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है वहीं दूसरी पक्ष* *धीरेन्द्र कुमार ने महेश कुमार, विकास, प्रमोद समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है वहीं तहरीर में* *धीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि प्रथम पक्ष ने मेरे घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा पीटा और मा बहन की भद्दी भद्दी* *गालियां भी दी है महेश ने जान से मारने की धमकी भी दी है वहीं दूसरा पक्ष तहरीर में महेश ने अपने लड़के को धीरेन्द्र* *के द्वारा मारने पीटने का आरोप लगाया है जब महेश की पत्नी बीच बचाव करने गई तो उनको भी मारा पीटा गया है मा बहन की भद्दी भद्दी* *गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है जिसमे चोटे भी अाई है ग्रामीणों ने पुलिस को मार पीट करने का सूचना दी गई जहां चौकी प्रभारी* *दल बल के साथ पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले आयी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया । चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि* *दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घायलों को सी एस सी खंडा सा में इलाज के लिए भेजा गया है दोनों के बीच जमीनी खुटा गाड़ने को लेकर विवाद हुआ है*

No comments