Header Ads

.

आगरा में सभी के लिए मास्क अनिवार्य


आगरा में लॉक डाउन 4.0, 24 घंटे बाद समाप्त हो जाएगा, एक जून से ग्रह मंत्रालय की गाइड लाइन राहत मिली और बाजार खुला तो कुछ अलग ही नजारा होगा। सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा, दुकान से लेकर शोरूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।

आगरा में 25 मार्च से बाजार बंद है, कोरोना के केस 887 तक पहुंच चुके हैं। आगरा के रेड जोन में होने के कारण लॉक डाउन 4 .0 में कोई छूट नहीं दी गई। मगर, अब केस कम हुए हैं और आगरा में एक्टिव केस 65 रह गए हैं, इससे आगरा रेड जोन से बाहर निकलने जा रहा है। ऐसे में 31 मई को लॉक डाउन 4 0 समाप्त होने के बाद एक जून से नई गाइड लाइन को अमल में लाया जाएगा।

-----

रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में क्या है अंतर है
केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं. अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना का नया केस नहीं आने पर किसी जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में रखा जा सकता है.

मौजूदा नियमों के तहत 14 दिनों तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन में रखा जाता था. लेकिन अब यह अवधि 21 दिन होगी.


*रिपोर्ट | भोवन सिंह रिपोर्टर आगरा*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments