आगरा में होटल के कमरे में पकड़े गए प्रेमी, आगरा में होटल केयर टेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आगरा में लॉक डाउन में युवक युवती डेटिंग के लिए एक होटल पहुंच गया। पुलिस ने होटल में छापा मारा, कमरे में युवक युवती को पुलिस ने पकड लिया, होटल के केयर टेकर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक युवती को नोटिस दिया गया है।
आगरा में शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदरा बोदला रोड के एक होटल में युवक युवती गए हैं, वे एक कमरे में हैं, होटल में कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं। इस पर थाना सिकंदरा पुलिस ने छापा मारा। थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि सिकंदरा बोदला रोड स्थित होटल में सूचना पर छापा मारा, यहां होटल के एक कमरे में युवक युवती मिले। पुलिस ने उन्हें पकड लिया।
डेटिंग पर आए थे होटल में
पूछताछ में युवक युवती ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बाहर नहीं निकल पा रहे थे, वे डेटिंग के लिए होटल में आए थे और किराए पर कमरा लिया था। युवक युवती बालिग थे और अपनी मर्जी से आए थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर छोड दिया।
होटल के केयर टेकर पर मुकदमा
पुलिस ने केयर टेकर राजू खान से पूछताछ की, लॉक डाउन में होटल बंद होने के बाद भी किराए पर होटल का कमरा देने पर केयर टेकर राजू खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment