Header Ads

.

छूट बढ़ते ही सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां।

*रिपोर्ट - संदीप गुप्ता मीडिया प्रभारी सदर अयोध्या।

छूट बढ़ते ही सड़कों पर बढ़ी चहल-पहल प्रतिबंधित दुकानों पर लटके रहे ताले, नहीं रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल*

अम्बेडकर नगर। लॉकडाउन थ्री में शासन व प्रशासन द्वारा छूट बढ़ाने की घोषणा के बाद पहले दिन सोमवार को सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई। सुबह से ही भीड़ का जो आना-जाना शुरू हुआ, वह शाम तक जारी रहा। प्रतिबंधित दुकानों पर ताला लटका मिला, हालांकि अनुमति के उपरांत जिन दुकानों को खोला गया है उसमें अधिकांश लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ग्रीन जोन में होने की वजह से जिले में जूते-चप्पल, कपड़े तथा सैलून की दुकानों को खुले रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अन्य दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही लोग शहर व कस्बे में चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई। नगर के मुख्य मार्ग पर जहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हुई, वहीं कपड़ों की दुकानों के बंद होने से कुछ शांति दिखी। भीड़ के बीच कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती नजर आई। नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानों के खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को राहत देने के उद्देश्य से छूट को बढ़ाया गया है। सभी इस संक्रमण से स्वयं बचने व दूसरों को बचाने को लेकर पूरी तरह गंभीरता दिखाएं जिससे कि किसी प्रकार की मुश्किलों से बचा जा सके।
पुलिस ने भी सड़कों पर दिखाई सख्ती छूट बढ़ने के साथ ही पुलिस ने सोमवार को नियमों के मुताबिक सड़कों पर सख्ती दिखाई। दोपहिया वाहन पर बिना मास्क व हेल्मेट के साथ दो लोगों के चलने पर यातायात व पुलिसकर्मियों ने जहां वाहनों का चालान किया, वहीं चार पहिया वाहनों पर ड्राइवर समेत तीन लोगों के चलने का गहनता पूर्वक परीक्षण किया। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हुई। सड़कों पर दौड़े ऑटो व बैटरी चलित रिक्शा दो चरण के 40 दिन के लॉकडाउन का पालन करने के बाद छूट मिलते ही सड़कों पर सोमवार को ऑटो व बैटरी चलित रिक्शा दौड़ते नजर आए। इनके चलने से जहां जनता को एक से दूसरे जगह आने-जाने में सुविधा हुई वहीं उनकी ठप पड़ी आय भी पटरी पर आती दिखी।

No comments