जनपद इटावा में दो शराबियों को पुलिस से बदसलूकी करना पड़ा महंगा
एंकर - इटावा शराब के नशे में दो युवकों ने पुलिस से बदसलूकी की जिसके बाद युवको की गई पिटाई वहीं इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है और आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ,पुलिस अधिकारी की माने तो यह दो लोग शराब के नशे में जा रहे थे तभी इन युवकों की बाईक गिर गई थी जिसके बाद नशे में युवको ने पुलिस से बदसलूकी की और बाईक उठवाने को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद मामला बिगड़ गया था। उसके बाद जनता व पुलिस ने शराबियों को पीटना शुरू कर दिया। यह दोनों शराबी भरथना क्षेत्र के बताये जा रहे है। मामला जिले के थाना बकेवर इलाके का है।
बाइट- ओमवीर सिंह ( ए एस पी ग्रामीण)
रिपोर्टर :- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )
मोबाइल नंबर- 8881319443
Post a Comment