Header Ads

.

पत्रकारिता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं

पत्रकारिता ..
_________________________
ईश्वर आपका साथ दें |
आपकी कलम लोकहित के लिए ही चले,
 भले ही गलत लोगों का दिलजले.
 *नाम, शोहरत, दौलत और इज्जत के लिए पत्रकारिता का दामन जो नहीं थामें हैं*! पत्रकारिता मिशन है...
 देश सेवा का.
 *पत्रकार किसी हिटलर को पसंद नहीं आता .!*
पत्रकार किसी मनबढ़ को अच्छा नहीं लगता ।
*सच्चा पत्रकार संविधान के साथ मजाक करने वालों के लिए अभिशाप है.*!
 पत्रकार ....
कानून व्यवस्था में रुचि ना रखने वालों के लिए एक दर्द है।
 मैं उनकी बात नहीं करता,
 जो किसी  प्रभुता संपन्न व्यक्ति की चरण वंदना करके मालपुए इच्छाशक्ति के साथ,
 *देश के बड़े एंकर, पत्रकार कहलाने में की अभिलाषा रखते हैं.*!
 हानि, लाभ, जीवन और मृत्यु से बिना भयभीत हुए,
 *भटकी हुई हुकूमत या सियासत*,
 के मुंह पर काली स्याही चलाकर उनके ,
*ओछे चरित्र की , कलंकित  निकृष्ट गाथा को लिखने का नाम है पत्रकारिता*। 
लोकतंत्र का एक साफ-सुथरा  आईना है पत्रकारिता।
 एक कुशल पत्रकार के अंदर यदि भक्ति है तो देश के लिए ,
किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं। *जागो कलम बीरों*....
तुम्हें धमकियों से,
 अपराधिक गतिविधियों से ,
बंदूक की गोलियों से,
 *तो कभी झूठे अभियोग पंजीकृत करा कर,*
 आपको अपने रास्ते से हटाने या सुलाने के लिए वह हर कोई तैयार बैठा है...
 जिसे आप देश के सजग प्रहरी की तरह ,
उसके सामने अपनी कलम लिए तन कर खड़े हो जाते हो। 
उसके काले मन और काली दुनिया को ,
आम जनमानस के सामने लाकर उसके गंदे मंशा की पोल खोल देते हो।
*सत्ता के लिए नकेल .... घोषित या अघोषित अपराधियों और आतंकवादियों की आंख की किरकिरी हो*.
 हे सरस्वती पुत्रों ,
अपनी शक्ति को पहचानो।
 जागो.....
 देश तुम्हें बुला रहा है ।
*चाटुकारिता की चादर ओढ़े सैकड़ों 'पार्टियों के कार्यकर्ता' खुद को पत्रकार बताने में गौरव महसूस कर रहे हैं .* 
और अपने आका के लिए पत्रकारिता के नाम पर,
 पार्टी का मिशन पूरा कर रहे हैं।
और सच्चे पत्रकारों को हाशिए पर रखकर,
 *उनकी आलोचना करके, अपने पसंदीदा लोगों के लिए पत्रकारिता का दामन कलंकित कर रहे हैं !*
ऐसे पत्रकारों का मानसिक तिरस्कार करते हुए,
 *सच्चे कलमकारों को पत्रकारिता दिवस की दिली मुबारकबाद .*
💐

No comments