Header Ads

.

चौराहों, गलियों और दुकानों जैसे हर सार्वजनिक स्थानों पर घूमता -फिरता कोरोना बम :--

चौराहों, गलियों और दुकानों जैसे हर सार्वजनिक स्थानों पर घूमता -फिरता कोरोना बम :-- 
लाकडाउन में भी यह स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि  पचहत्तर प्रतिशत बाहर से आने वाले लोग
क्वारन्टीन और क्वारन्टीन के नियमों का शतप्रतिशत अवहेलना औऱ उलंघन कर हर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते औऱ चहलकदमी करते हुए दिखायी दे रहे हैं।
इनके लिए नैतिकता, जिम्मेदारी, सावधानी, समाज और परिवार कोई मतलब नहीं रखता है।
इस प्रकार के लोग अपने जीवन के साथ-साथ परिवार औऱ समाज के लोगों के जीवन को भी भयंकर खतरे में झोंकने का काम कर रहे हैं।
ऐसे स्थिति में हर व्यक्ति को बेहद सतर्क औऱ सावधान रह कर अपना बचाव करते हुए प्रवासियों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
असावधानी और लापरवाही लोगों को, उनके परिवार, समाज और हमारे देश को कोरोना के भयानक संक्रमण में झोंक सकती है।
इसका जीता जागता उदाहरण है
प्रतिदिन जिलें में बढ़ते कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ।
*NEWS 24 INDIA*
NEWS CHANNEL
रिपोर्ट- पारसनाथ
अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
✍️✍️✍️✍️✍️

No comments