Header Ads

.

इतना गैर कानूनी, गैर जिम्मेदार, लालची,स्वार्थी सरकारी निर्णय-- शराब की दुकानों को खोलने का न्यायालय एवम न्यायाधीश गण ने स्वतः संज्ञान नही लिया, कोरोना हार गया, शराब जीत गई।

इतना गैर कानूनी, गैर जिम्मेदार, लालची,स्वार्थी सरकारी निर्णय-- शराब की दुकानों को खोलने का न्यायालय एवम न्यायाधीश गण ने स्वतः संज्ञान नही लिया, कोरोना हार गया, शराब जीत गई। अब लगता है 40 दिन की बन्दी भी सरकारी स्वार्थ सिद्धि के लिए ही की गई थी, देश का 3 लॉक डाउन खुद मोदी जी के न आने से फेल और असफल हो गया। देश बर्बाद हो गया,सरकारें /शासन 
भारी राहत पैकेज पाकर मस्त है, मज़दूर मजबूर हैं, सरकारी नौकरी वाले और पेंशनर आस्वस्त हैं।कोरोना तो लगता है, अब कोई षड़यंत्र था या कोई बहाना। ये कौन बयान करेगा।डूबती व्यवस्था ,बदहाल आबादी,बेरोजगारी, भूख सब से निपटने में सालों लग जाएगा। सरकार को तो सिर्फ आबकारी से राजस्व की चिंता है। बेबस भारत,शराब की लाइन में खड़ा है। 👏उफ्फ्फ। ये लोकतंत्र--चिन्तक/-आनन्द श्रीवास्तव--द न्यूज़

No comments