Header Ads

.

डीएम व एसएसपी ने निकाली साइकिल रैली।

ब्रेकिंग


अयोध्या।
तीसरे लाग डाउन की घोषणा के बाद डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर में निकाली बाइक रैली।बाइक पर सवार हुए डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी। जनपद के लोगो को किया आगाह। जनपद को नहीं मिलेगी कोई विशेष छूट। जनपद है ऑरेंज जोन में।आवश्यक वस्तुओ की होती रहेगी सप्लाई। जिला प्रशासन को तीसरे लाक डाउन का शासन के गाइडलाइन का इंतजार।डीएम अनुज झा का बयान।कहीं किसी को डाउट ना हो इसलिए निकाली गई बाइक रैली।2 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है लाक डाउन। रहेंगी सीमित सुविधाएं।लोग ये ना माने जिला ऑरेंज जोन में है तो सारे काम होंगे।सारे मार्केट खुलेंगे या कहीं कोई बाहर जा सकता है। किसी को ना हो गलतफहमी।पाबंदियां रहेंगी लागू।पाजिटिव केस पाए जाने के 21 दिन के अंदर नहीं आता है दूसरा पॉजिटीव केस तब जनपद आएगा ग्रीन जोन में। 22 अप्रैल को गर्भवती महिला पाई गई थी कोरोना वायरस पाजिटिव। एसपी आशीष तिवारी का बयान। जनपद की सीमाएं हैं सील। जगह-जगह लगाए गए हैं बैरियर। दूसरे जनपद से आने वालों को संदेश।पाबंदियां है लागू।आवश्यक वस्तुओं वाले मालवाहक पर नहीं है रोक।जनपद में आने वाले लोग सम्बंधित जिलाधिकारी का पास लेकर ही करें जनपद में प्रवेश। शहर को नगर निगम कर रहा है सैनिटाइज।

No comments