Header Ads

.

बिना जांच व कोरंटाइन कराए हुए ट्रक या अन्य साधनों से जनपद में प्रवेश कर रहे हैं प्रवासी।**इससे साफ झलकती है प्रशासन की बड़ी लापरवाही

*NEWS 24 INDIA*
बिना जांच व कोरंटाइन कराए  हुए ट्रक या अन्य साधनों से जनपद में प्रवेश कर रहे हैं प्रवासी।*
*इससे साफ झलकती है प्रशासन की बड़ी लापरवाही*

अंबेडकरनगर,
 टांडा तहसील के थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटी बाजार टैक्सी  स्टैंड के निकट अंजनी पुत्र बहादुर और पवन पुत्र धुरूप मजदूरी का काम पुणे में रहकर करते थे लाक डाउन हो जाने के कारण वहीं पर फंसे हुए थे जो किसी ट्रक के सहारे अपने जनपद अंबेडकरनगर से टांडा तहसील में प्रवेश किए और अपने घर पर आ पहुंचे परंतु मोहल्ले वासियों का कहना है की वह व्यक्ति मोहल्ले भर घूम घूम कह रहा है कि अगर किसी ने सूचना दी तो तो उसकी खैर नहीं। इसी डर के नाते किसी ने प्रशासन को सूचना नहीं दी सूत्रों के अनुसार प्रशासन को कहीं से अवगत हुआ तत्पश्चात प्रशासन पंकज पुत्र बहादुर कस्बा छोटी बाजार टांडा को बिना जांच कराएं होम कोरोंटेन 14 दिनों के लिए कागज पर लिखकर उनके घर पर चस्पा कर दिया गया ।

No comments