अम्बेडकरनगर दूसरे दिन भी नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त-बुधवार को श्रवणक्षेत्र स्थित मडहा नदी के पुल के पास मिली सी अज्ञात की लाश-
अम्बेडकरनगर
दूसरे दिन भी नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त-
बुधवार को श्रवणक्षेत्र स्थित मडहा नदी के पुल के पास मिली सी अज्ञात की लाश-
कटेहरी ( अंबेडकरनगर )। गत बुधवार को अहिरौली थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित श्रवण क्षेत्र मे अन्नावा- पहितीपुर मार्ग पर मडहा नदी के पुल के नीचे मिली एक 55 वर्षीय ब्यक्ति की लाश की शिनाख्त दूसरे दिन भी नही हो सकी है । शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । देखते ही देखते धीरे धीरे आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई ।लोगों ने अहिरौली थाना पर अज्ञात शव पडे होने की सूचना दी । सूचना पर पंहुची पुलिस ने पहुंच कर लावारिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।उप निरीक्षक शिव दीपक सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है मृतक कौन और कंहा का था और उसकी मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल सका है ।
Post a Comment