7 नये कोरोना कोविद 19 आगरा में सकारात्मक मामला, कुल मामला 882
आगरा में कोरोना के 7 नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 882 पहुंच गई है, मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं, इससे एक्टिव केस 70 रह गए हैं।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 7 नए केस आए हैं, इसमें 95 साल के बुजुर्ग मरीज भी हैं, हरीपर्वत क्षेत्र निवासी बुजुर्ग मरीज को कई दिनों से बुखार था, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में भर्ती 25 साल की रामबाग निवासी गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएन इमरजेंसी में भर्ती 55 साल के टेढी बगिया निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कागरोल निवासी 22 साल के युवक, ताजगंज निवासी 60 साल के मरीज, सैंया निवासी मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
774 हो चुके हैं डिस्चार्ज, 70 मरीज भर्ती
आगरा में कोरोना के केस बढकर 882 पहुंच गए हैं। इसमें से 774 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव 70 मरीज ही भर्ती हैं, इनका हिंदुस्तान कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
कंटेनमेंट जोन दो और बढे
आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है, अभी तक 36 कंटेनमेंट जोन थे, अब इसकी संख्या बढाकर 38 कर दी गई है, अब आगरा में 38 कंटेनमेंट जोन हैं।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 7 नए केस आए हैं, इसमें 95 साल के बुजुर्ग मरीज भी हैं, हरीपर्वत क्षेत्र निवासी बुजुर्ग मरीज को कई दिनों से बुखार था, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में भर्ती 25 साल की रामबाग निवासी गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएन इमरजेंसी में भर्ती 55 साल के टेढी बगिया निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कागरोल निवासी 22 साल के युवक, ताजगंज निवासी 60 साल के मरीज, सैंया निवासी मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
774 हो चुके हैं डिस्चार्ज, 70 मरीज भर्ती
आगरा में कोरोना के केस बढकर 882 पहुंच गए हैं। इसमें से 774 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव 70 मरीज ही भर्ती हैं, इनका हिंदुस्तान कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
कंटेनमेंट जोन दो और बढे
आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है, अभी तक 36 कंटेनमेंट जोन थे, अब इसकी संख्या बढाकर 38 कर दी गई है, अब आगरा में 38 कंटेनमेंट जोन हैं।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
*मो0 नम्बर-8864882238*
Post a Comment