शिक्षा विभाग 69000 शिक्षक भारती: डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी। आगरा ऑनलाइन प्रमाण पत्र तैयार
आगरा के आंबेडकर विवि में 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के आनलाइन आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है, डिग्री और प्रमाण पत्र आनलाइन अपलोड किए जांएगे, यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है, विवि में लॉक डाउन में पहले दिन 50 कर्मचारी काम पर पहुंचे। कर्मचारियों ने आनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र और डिग्री तैयार कीं।
आगरा में लॉक डाउन के बाद से विवि बंद है, ऐसे में विवि से माक्र्सशीट, डिग्री सहित अन्य प्रमाण पत्र के लिए छात्र परेशान हैं। शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से आवेदन करने वाले विवि के छात्र डिग्री और प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इन छात्रों के आनलाइन आवेदन पर डिग्री और प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, विवि की टीम ने गुरुवार को पहले दिन आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की डिग्री और प्रमाण पत्र तैयार किए। इन्हें आनालाइन अपडेट कर दिया जाएगा, छात्र प्रमाण पत्रों को आनलाइन अपलोड कर सकेंगे, छात्रों को विवि आने की जरूरत नहीं होगी।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment