परिवहन निगम का चालक समेत 5 पाजीटिव।
*59 हुई संक्रमित की संख्या।
Reporter Anurag kumar tiwari
News24 India
अहिरौलीअम्बेडकर नगर
जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है । एक बार फिर कोरोना संक्रमितो की संख्या में उछाल आया है। शुक्रवार को देर शाम आई रिपोर्ट में 5 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक 5 वर्षीय बच्ची व परिवहन निगम का एक चालक भी शामिल है। कटेहरी विकासखंड में तीन, टांडा विकासखंड में एक और रामनगर विकासखंड में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इससे जिले में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या 59 पर पहुंच गई है । परिवहन निगम के अकबरपुर डिपो के चालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से अकबरपुर डिपो में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि डिपो के चालकों व परिचालकों को बिना कोई सुरक्षा किट उपलब्ध कराए ही लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसी दौरान यह चालक संक्रमण की चपेट में आ गया होगा। इसके अलावा नेहरू नगर टांडा की 5 साल की एक बच्ची भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है । कटेहरी विकास खंड के निनामपुर, चमुर्खा व अहिरौली में एक एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। परिवहन निगम का चालक व बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती हैं तथा शेष तीन अन्य लोग नवोदय विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में है। फिलहाल अब सभी को रमाबाई महा विद्यालय में बनाए गए प्रथम श्रेणी के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है।
Post a Comment