Header Ads

.

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्काउट/गाइड ने चलाया जनजागरूकता अभियान-प्रयागराज

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
----------------------------------------

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है।तम्बाकू हमारे जीवन को एक मीठे जहर के रूप में धीरे धीरे चट करने लगता है।खैनी, पान के साथ ली जाने वाली तम्बाकू,गुटखा,सिगरेट आदि के रूप में लोग तम्बाकू का सेवन कर रहे है।प्रयोग के प्रारंभ में इसका दुष्प्रभाव दिखाई नही देता किन्तु कालांतर में अनेक रोगों के लक्षण  दिखाई देते है।मुख,लीवर, हार्ट कैंसर जैसे असाध्य रोगों की कगार तक तम्बाकू का सेवन पहुंचा देता है।एक आंकड़े के मुताबिक प्रतिवर्ष लगभग 5-6 लाख लोगो की मौत का कारण तम्बाकू का सेवन बताया गया है।विशेषज्ञों के अनुसार तम्बाकू सेवन करने वालो का पाचन तंत्र अक्सर खराब रहता है उनमें कब्ज़ की शिकायत सदैव बनी रहती है,साथ ही नींद न आना,पेट दर्द,उच्च रक्तचाप,चिड़चिड़ापन की भी शिकायत बनी रहती है।तम्बाकू में निकोटिन नामक नशीला पदार्थ पाया जाता है जो शरीर के लिए अत्यधिक हानिकारक और जान लेवा होता है।ऐसा नही है कि केवल सिगरेट या तम्बाकू का सेवन हानिकारक है बल्कि सिगार,पाइप और हुक्का भी उतना ही हानिकारक है।जिला स्काउट मास्टर प्रयागराज फ़िरोज़ आलम खान ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा जारी निर्देश के क्रम में लॉक डाउन के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद के समस्त अध्यापको,अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं तक तम्बाकू के दुष्प्रभाव को प्रचारित करने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही जनपद प्रयागराज के समस्त ब्लॉक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टेन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियों को अपने अपने विकास खंड में प्रचारित-प्रसारित कर रहे है।विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टेन शशिकांत मिश्रा, प्रेम नारायण,अखिलेश कुमार,मनोज मौर्य,अभिषेक जायसवाल,गज़ाला शबनम,चंद्र कांत,बालक दास सरोज,राम गोपाल,अमरेंद्र कुमार, उमेश द्विवेदी,बृजेश यादव , आलोक श्रीवास्तव,सुनील द्विवेदी,अभिषेक सिंह,रईस अहमद,रेसाल सिद्दीकी,शोएब खान,सत्येंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,शिव भान, रिज़वान सिद्दीकी,प्रवीण सिंह,प्रियंका यादव,मधुलिका सिंह,रीता शर्मा,कमल कुमारी,आशा सिंह,बीना सिंह,रीना सिंह,संगीता सिंह,गायत्री यादव,रक्षा जायसवाल,रुषदा नाहिद,नुसरत जहाँ,अमिता सोबती, अर्चना दास,पूनम यादव,नीलिमा श्रीवास्तव,नीलम रानी यादव,आरिफा मुजीब,किरन सिंह,अर्चना निगम ने सोशल मीडिया ऑनलाइन टीचिंग ग्रुप आदि के माध्यम से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पोस्टर,लेख,गीत आदि प्रेषित करके जन जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे है।
रिपोर्ट-प्रेम चंद्र प्रयागराज यू0पी0

No comments