Header Ads

.

आगरा में आज दिनांक-27-05-2020 बुधवार सुबह तक कुल कोरोना संक्रमित 870, 33 की मौत, 761 लोग हुए ठीक।

आगरा कोरोना (Corona Virus) संक्रमण को लेकर कोई पूर्वानुमान या गणित काम नहीं करता। एक जून से राहत मिलने की उम्‍मीद लगाए बैठे शहरवासी अभी इस बात को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त न रहें कि बाजार खुल जाएं और आप पहले की तरह आराम से घूम फिर सकेंगे। मंगलवार शाम तक छह नए केस रिपोर्ट हुए। वहीं सात लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे। इस तरह आगरा में कोरोना के कुल आंकड़े 870 में से 761 ठीक हो चुके हैं और 33 की मृत्‍यु। वर्तमान में भी शहर में 76 एक्टिव केस हैं। हालांकि वे सभी उपचाररत हैं। एक्टिव केसों की संख्‍या को देखते हुए फिलहाल आगे के हालात को लेकर कोई अनुमान लगाना फिजूल ही है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की गाइडलाइंस के अनुरूप ही ताजनगरी में भी फैसला होगा।

छात्र सहित कोरोना के छह नए केस

स्नातक के छात्र सहित कोरोना के छह नए केस आए हैं। 21 साल के लोहामंडी निवासी छात्र को सीने में दर्द और उल्टी होने पर 24 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसके सैंपल लिए गए,​ रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 30 साल के सुल्तानपुरा निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन में 24 मई को भर्ती किए गए 67 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी बुजुर्ग मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। आइसीयू में भर्ती 58 साल की लोहामंडी निवासी महिला मरीज, देवरी रोड निवासी 70 साल के मरीज और सांस लेने में परेशानी होने पर सैंपल लिए गए 75 साल की खटीक पाडा निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।


सात मरीज किए गए डिस्चार्ज, 87 फीसद से अधिक डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमित मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को सात और मरीज डिस्चार्ज किए गए। अभी तक 761 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 87.47 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं।

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।


7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल 19 मामले में पुष्टि।

10 अप्रैल पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

11 अप्रैल तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल 12 नए मामलों में पुष्टि।

13 अप्रैल केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में।

14 अप्रैल रात तक छह नए केसों में पुष्टि। एक की मौत।

15 अप्रैल बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि।

16 अप्रैल गुरुवार सुबह एक और मौत, पांच नए केस, कुल केस 172।

17 अप्रैल- शुक्रवार को 24 नए केस, कुल केस 196।

18 अप्रैल- शनिवार को एक मौत, 45 नए केस, 241 कुल केस।

19 अप्रैल- रविवार को 14 नए केस, कुल केस 255।

20 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 267।

21 अप्रैल- मंगलवार 41 नए केस, कुल केस 308।

22 अप्रैल- बुधवार 19 नए केस, कुल केस 327।

23 अप्रैल- गुरुवार को 8 नए केस, कुल केस 335।

24 अप्रैल- शुक्रवार को 13 नए केस, कुल केस 348।

25 अप्रैल- शनिवार को 23 नए केस, कुल केस 371।

26 अप्रैल- रविवार को 2 नए केस, कुल केस 373।

27 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 384।

28 अप्रैल- मंगलवार को 12 नए केस, कुल केस 401।

29 अप्रैल- बुधवार को 32 नए केस, कुल केस 433।

30 अप्रैल- गुरुवार को 47 नए केस, कुल केस 480।

1 मई- शुक्रवार को 21 नए केस, कुल केस 501।

2 मई- शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 543।

3 मई- रविवार को 54 नये केस, कुल केस 596।

4 मई- सोमवार को 31 नये केस, कुल केस 628।

5 मई- मंगलवार को 19 नये केस, कुल केस 640।

6 मई- बुधवार को 27 नये केस, कुल केस 667।

7 मई- गुरुवार को 11 नये केस, कुल केस 678।

8 मई- शुक्रवार को 23 नये केस, कुल केस 701।

9 मई- शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 743, मृतक संख्‍या 23।

10 मई- रविवार को 09 नये केस, कुल केस 752, मृतक संख्‍या 25।

11 मई- सोमवार को 13 नए केस, कुल केस 765, मृतक संख्‍या 25।

12 मई - मंगलवार को कुल 12 नए केस, कुल 777, मृतक संख्‍या 25।

13 मई- बुधवार को आठ नए केस, कुल 785, मृतक संख्‍या 25।

14 मई- गुरुवार को चार नए केस, कुल 789, मृतक संख्‍या 27।

15 मई- शुक्रवार शाम नौ नए केस, कुल 798, 27 की मौत।

16 मई- शनिवार शाम तक पांच नए केस, कुल 803, 27 की मौत।

17 मई- रविवार शाम तक चार नए केस, कुल 807, 27 की मौत।

18 मई- सोमवार रात तक नौ नए केस, कुल 816, 28 की मौत।

19 मई- मंगलवार रात तक सात नए केस, कुल 823, 28 की मौत।

20 मई- बुधवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 831, 28 की मौत।

21 मई- गुरुवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 837, 28 की मौत।

22 मई- शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 843, 30 की मौत।

23 मई- शनिवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 851, 31 की मौत।

24 मई- रविवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 857, 33 की मौत।

25 मई- सोमवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 864, 33 की मौत।

26 मई- मंगलवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 870, 33 की मौत।  

रिपोर्ट | संध्या सिंह क्राइम रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments