Header Ads

.

26-05-2020 मंगलवार सुबह तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 864, 33 की मौत, 754 लोग हुए ठीक।

आगरा, कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े फिलहाल डराने वाले नहीं। 10 की संख्‍या से नीचे बना रहने इस बात के संकेत हैं कि इस समय तो रफ्तार धीमी हो चुकी है। 800 से 900 मरीज का सफर तय करने में अब 10 से 12 दिन का समय लग रहा है। वहीं 500 से 600 तक की संख्‍या तीन दिन में ही पहुंच गई थी। बीती तीन मई को आगरा में सर्वाधिक 54 केस एक ही दिन में रिपोर्ट हुए थे। इस स्थिति को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन 4 की समाप्ति 31 मई को होने के बाद ताजनगरी के लोगों को शायद जून में कुछ राहत मिल जाए। कुछ नियम और शर्तों के साथ बाजार खोल दिए जाएं।

दरअसल सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार शाम तक कोरोना संक्रमण के नए मामले कम ही आए थे। सोमवार को दिनभर में सात नए केस रिपोर्ट होने से कुल संख्‍या अब 864 पर पहुंच गई है। वहीं सात मरीज डिस्‍चार्ज होकर घर लौटने से एक्टिव केस का आंकड़ा रविवार के समान ही है। यानि सोमवार को सात नए केस आए और सात ही स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे। मृतक संख्‍या 33 है। अब तक कुल 12153 सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं। हालांकि शहर की आबादी की तुलना में सैंपल एकत्र करने का आंकड़ा छटांक भर ही है। स्‍वास्‍थ्‍य दर बढ़कर 87.27 फीसद पर आ गई है।

*रिपोर्ट | संध्या सिंह क्राइम रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments