NEWS 24 INDIAरिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर छापा,भारी मात्रा में सुपारी और मशीन हुई जप्त*
न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश छतरपुर जिले में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर प्रशासन की टीम ने मारा छापा,भारी मात्रा में सुपारी और मशीनें हुई जप्त,गुटखा बनाने में उपयोग होती थी सुपारी,लगभग 25 क्विंटल सुपारी पकड़ी,राधेश्याम बिलैया के पुत्र गोलू बिलैया करता था काम,लॉक डाउन के दौरान चल रहा था काम,प्रशासन ने गुटखा एवं नशीली साम्रगी पर लगाई है रोक, तहसीलदार संजय शर्मा और नायब तहसीलदार सेवाल सिंह की टीम ने पहुँचकर की कार्यवाही,शहर के चेतगिरी कॉलोनी और महाराष्ट्रीयन मार्ग पर हुई छापामार कार्रवाई।
Post a Comment