Header Ads

.

NEWS 24 INDIA *जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु खाद्य कारोबार को होम डिलीवरी की सुविधा हेतु किचन संचालन की दी अनुमति एवं गाइड* *लाइन की* *जारी

NEWS 24 INDIA

 *जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु खाद्य कारोबार को होम डिलीवरी की सुविधा हेतु किचन संचालन की दी अनुमति एवं गाइड* *लाइन की* *जारी* 

 *अलीगढ़* ।जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह  द्वारा covid 19 महामारी के दृष्टिगत आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु कुछ खाद्य कारोबार कर्ताओं को होम डिलीवरी की सुविधा हेतु किचन संचालन की अनुमति दी गई है एवं उक्त के अतिरिक्त होम डिलीवरी सुविधा प्रदाता यथा स्वैगी,जमेटो  इत्यादि एवं उनके डिलीवरी मैन हेतु उक्त महामारी से बचाव हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक खाद्य कारोबारी को मास्क का उपयोग करना एवं अपने प्रतिष्ठान पर अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर का अनवरत उपयोग करना, सामाजिक दूरी को बनाए रखना व पूर्व में दिए गए सभी निर्देशों का नियमित रूप से पालन करना अनिवार्य है।अभिहित अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रावधानों का अनुपालन न किए जाने की दशा में विधिक कार्यवाही की जाएगी
इसके अलावा आज कॉविड 19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जारी किए गए 65 नोटिसों /निर्देशों की प्रतिया प्रस्तुत करने हेतु अभिहित अधिकारी को निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में अभिहित अधिकारी द्वारा नोटिसों की सूची सहित प्रतियां उपलब्ध कराई गई 

No comments