NEWS 24 INDIAपुरानी रंजिश के चलते दबंग पड़ोसी ने रिटायर्ड सैनिक को पीटा.
*पुरानी रंजिश के चलते दबंग पड़ोसी ने रिटायर्ड सैनिक को पीटा...*
*पीड़ित सैनिक के परिजनों ने पुलिस पर पैसे लेकर क्रॉस केस बनाने के लगाए आरोप*
न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
नौगांव थाना अंतर्गत// नगर के बिलहरी रोड स्थित जवाहर कॉलोनी मैं रहने वाले पूर्व सैनिक व उनके परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा घर के बाहर बरसाये पत्थर।
मारपीट व धमकी देने का आरोप पूर्व सैनिक ने अपने ही पड़ोसी ठेकेदार *बद्री रिछारिया एवं उनके दो बेटे लकी, लवी रिछारिया भतीजे पंकज रिछारिया व मधुर नायक* पर लगाए।
वही राजनीतिक पकड़ व पैसों की पावर के चलते थाना प्रभारी *बैजनाथ शर्मा* ने आरोपी सहित पीड़ित सैनिक *अशोक कुमार नायक व उसके ही दोनों बेटों सुधीर और प्रदीप नायक* पर एफआइआर दर्ज कर दी।
पीड़ित रिटायर्ड सैनिक ने कहा आरोपी *बद्री रिछारिया व थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा* की आईजी, डीआईजी, एसपी से होगी शिकायत मुझे मिलेगा न्याय
Post a Comment