Header Ads

.

NEWS 24 INDIA*जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र का किया निरीक्षण , अनावश्यक रूप से टहल रहे लोगों को दी हिदायत, हुई थर्मल चेकिंग।*

NEWS 24 INDIA*जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र का किया निरीक्षण , अनावश्यक रूप से टहल रहे लोगों को दी हिदायत, हुई थर्मल चेकिंग।*                          जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने  जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों दर्शननगर, पूरा बाजार, मया बाजार, गोसाईगंज, सहित अंबेडकरनगर जनपद के बॉर्डर पर लगाए गए बैरियर तथा वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट ,चिकित्सा विभाग की टीम, व पुलिस की ड्यूटी को चेक किया।  जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद की सीमा से लगने वाले अन्य जनपदों कि सीमा पर  बैरियर लगाकर उन्हीं लोगों को अंदर आने की अनुमति दी जा रही है जिन्हें शासन द्वारा पास दिया गया है, या वे खाद्यान्न, कृषि यंत्र ,दवाएं दूध आदि आवश्यक वस्तुएं लेकर आ रहे हैं । जनपद सीमा में प्रवेश के पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलेगा तो क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा ने आगे बताया कि हर बॉर्डर पर रोस्टर के अनुसार 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। यह प्रयास किया जा रहा है कि जनपद अयोध्या में कोरोना वायरस के कोई भी व्यक्ति संक्रमित न होने पाए। इसमें हमें अयोध्या में निवास करने वाले सभी जनसामान्य का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो निश्चित ही जनपद अयोध्या कोरोना विहीन रहेगा। इसके पूर्व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बस्ती व जनपद गोंडा सीमा का भी किया गया था निरीक्षण।

No comments