NEWS 24 INDIAसंभल राशन को लेकर राशन डीलर की वीडियो हुई वायरल वीडियो को लेकर राशन डीलर से बात करने पर राशन डीलर व कार्ड धारकों के आये सामने व्यान /
एंकर संभल राशन को लेकर राशन डीलर की वीडियो हुई वायरल वीडियो को लेकर राशन डीलर से बात करने पर राशन डीलर व कार्ड धारकों के आये सामने व्यान /
वीओ जनपद संभल के थाना नकाशा संभल के ग्राम तुरतीपुर इलहा के राशन डीलर की एक वीडियो बायरल हुई थी जिसमें किसी ने राशन डीलर की एक वीडियो बनाई थी उस वीडियो को बनाने वाले का आरोप है कि यह राशन सही नहीं बाट रहा है जब इस वीडियो को लेकर राशन डीलर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज से सात महीने पहले पुराने राशन डीलर शाकिर हुसैन की शिकायत उच्च कोटि के अधिकारियों से की गई जिसमें उच्च अधिकारियों ने शिकायत को अपने संज्ञान में लेकर इसका कोठा निरस्त कर दिया था और खुला प्रस्ताव करा कर सरताज जहां को राशन डीलर के रूप में नियुक्त कर दिया गया था अब पुराने राशन डीलर को यह बात अभी खटक रही है जिसको लेकर पुराने राशन डीलर ने सरताज जहां के यहां पर राशन बांटते समय की वीडियो पुराने डीलर ने बना ली है और नये राशन डीलर का कहना है कि पुराना राशन डीलर हम पर दबाव बनाता है कि तुम अपने कोटे में हमको आधे का साझी कर लो या फिर 5000 हजार रूपए महीना हमको दो नहीं तो हम आपकी वीडियो बयरल कर देंगे इस पर राशन डीलर ने कहा कि में आपको पांच हजार रूपए नहीं दे सकता हूं कियोकि में सभी को राशन देता हूं बो भी पुरा
Post a Comment