News 24 India लोकेशन जनपद सम्भल में 8 वर्षीय मुनेश राणा ने चौकी प्रभारी को सौंपी अपनी 1691 रुपये से गुल्लक, वही चौकी इंचार्ज ने बांटे पत्रकारों को मास्क व सेनेटाइजर
लोकेशन जनपद सम्भल में 8 वर्षीय मुनेश राणा ने चौकी प्रभारी को सौंपी अपनी 1691 रुपये से गुल्लक, वही चौकी इंचार्ज ने बांटे पत्रकारों को मास्क व सेनेटाइजर
एंकर- संभल थाना क्षेत्र रजपुरा के नगर पंचायत गवा में कोरोना के चलते 8 वर्षीय मुनेश राणा ने चौकी इंचार्ज गवां सुभाष राणा को 1691 ऊपर से भरी गुल्लक सौंप दी l आपको बता दें कि इस समय हमारा भारत कोरोनावायरस के महा संकट के दौर से गुजर रहा है जिसको देखते हुए देश के छोटे- बड़े संगठन समाज हित में कार्य कर रहे हैं वही नगर पंचायत के एक छोटे से बालक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए अपनी गुल्लक चौकी इंचार्ज को सौंपी और कहा मैं अपने इस छोटे से सहयोग से देश को बचाना चाहता हूं वहीं चौकी इंचार्ज सुभाष राणा ने उस बच्चे की सराहना करते हुए प्रशंसा की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की l वहीं दूसरी ओर मुनेश के अभिभावक भूपेंद्र राणा ने बताया कि यह बच्चा पिछले 6 महीने से इस गुल्लक में पैसे जोड़ रहा था l पिछले 3 दिन से मुख्यमंत्री राहत कोष में गुल्लक देने की बात कर रहा था उन्होंने बताया कि हमें भी इस छोटे से बच्चे से प्रेरणा मिली कि देशहित में हम सब को आगे आना चाहिए l चौकी इंचार्ज ने पत्रकारों को मास्क व सेनेटाइजर बाटते हुए उनका आभार ब्यक्त किया उन्होंने कहा पत्रकार भी इस महामारी के चलते अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे है l जिस मौके पर उत्तम दीक्षित। अनीस अहमद । सीताराम कुशवाहा आदि पत्रकार मौजूद रहे
Post a Comment