_जिलाधिकारी व डीआइजी ने पनकी रतनपुर कालोनी का किया अचौक निरीक्षण_**_रतनपुर कालोनी में ड्रीम्स में बने covid-19 सेंटर का लिया जायजा
*_रतनपुर कालोनी में ड्रीम्स में बने covid-19 सेंटर का लिया जायजा_*
_कानपुर-पनकी क्षेत्र में बने पनकी रतनपुर कॉलोनी केडीए ड्रिल्स में डीआईजी अनंत देव जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी एसपी साउथ वेस्ट सिटी ने किया निरीक्षण पनकी रतनपुर कॉलोनी में बन रहे कोविड 19 सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें वहां पर कोविड़ 19 में बाहर से आए हुए मरीजों को एडमिट किया जाएगा 14 दिन तक उनको चिकित्सक की सुविधा कराई जाएगी जिसमें अधिक संख्या में मुसलमानों की तादाद बताई जा रही है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कुछ मुसलमान रोजे से भी हैं_
Post a Comment