अयोध्या।जिलाधिकारी अनुज झा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण। शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में होगी त्रिस्तरीय कोरोना से निपटने की तैयारी।
अयोध्या।
जिलाधिकारी अनुज झा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण। शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में होगी त्रिस्तरीय कोरोना से निपटने की तैयारी।पहलीआकस्मिक सेवा जिन्हें परीक्षण करके विभाजित करना होगा जो ग्रीन होंगे जिनमे कोई लक्षण न हो।दूसरी आकस्मिक चिकित्सा सेवा जिनमे डाउटफूल होंगे तीसरा जो कोरोना कन्फर्म होगा। सभी मरीजों की होगी स्क्रीनिंग। जिला अस्पताल में पंजीकरण कक्ष के पास स्थापित हो रहा ट्रायल केबिन। जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए बनेगा अधिकतम 25 मरीज की क्षमता वाला होल्डिंग वार्ड। कोरोना कन्फर्म होने पर आवश्यकता देखते हुए 10 बेड की क्षमता वाला बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड।
Post a Comment