चंदला गल्ला मंडी से लेकर खुदरा व्यापारियों तक लुट रहा किसान खरीदी केंद्र अधिकारियों पर भारी*
*चंदला गल्ला मंडी से लेकर खुदरा व्यापारियों तक लुट रहा किसान खरीदी केंद्र अधिकारियों पर भारी*
न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
चंदला
कोविड-19 के लाॅकडाउन पर
अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों पर हो रही है खुली लूट शासन व प्रशासन के सख्त निर्देशों की उड़ रही है धज्जियां
चंदला मंडी पचबरा सोसाइटी खरीदी केंद्र प्लास्टिक की बोरियों में तोल रहे किसान का गेहूं 50 किलो 400 ग्राम
जो कि हर 50 किलो की तोल पर ,400 ग्राम ज्यादा तोला ज रहा है किसानों की नहीं है कहीं सुनवाई
*गंभीर समस्या*
बड़ा किसान चंदला मंडी में लूट रहा है और छोटा किसान चंदला बाजार में खुदरा व्यापारियों द्वारा लुट रहा है खुदरा व्यापारी जैसे ब्रजकिशोर मनोरिया वाले छोटे किसानों को लूटने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं
इस विषय को लेकर जब पत्रकारो ने मंडी की जाँच करने जिले से पहुचे *उप पंजीयक अधिकारी कावड़कर* से बात की तो मिला अस्वाशन की अगर किसानों के साथ गलत होता है तो उचित कार्रवाही की जावेगी वही चंदला मंडी अधिकारी *मनोहर सोनार* *ए एस आई* को इस विषय में अवगत कराया तो बोले की देखते हैं
Post a Comment