Header Ads

.

*भोजन न मिलने पर पैदल ही बिहार के लिए रवाना हुए मजदूर*

*संवाददाता सूरज पाठक*

*भोजन न मिलने पर पैदल ही बिहार के लिए रवाना हुए मजदूर*

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने करायी व्यवस्था

◆ सभी को किया गया क्वारेंटाइन

◆ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर काम करते है मजदूर

अंबेडकरनगर 23 अप्रैलl सिक्स लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का निर्माण कार्य कराने वाली जीआर इंफ्रा पी लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे 24 मजदूरो को रसूलपुर डियरा गांव के पास हाईवे पर देखे जाने की सूचना पर प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गयी l जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और सभी लोगों से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह सभी मजदूर जीआर इंफ्रा पी लिमिटेड कंपनी में रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य बिरसिंहपुर, सुल्तानपुर में कर रहे थे। कंपनी का ठेकेदार पैसा लेकर फरार हो गया। इन सबके साथ कुल 44 मजदूर है जिनमें से 20 मजदूर सुल्तानपुर में कैंप में ही हैl खाने की सुविधा न होने के कारण यह 24 मजदूर खगड़िया जिला- बिहार को पैदल जाने पर मजबूर हो गए हैंl जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए समस्त मजदूरों को खाना खिलवाया l उसके उपरांत इन मजदूरों के सैंपल की जांच एवं क्वॉरेंटाइन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया हैl जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सभी मजदूरों को एकलव्य स्टेडियम में क्वारेंटाइन कराया गया है।

No comments