Header Ads

.

इलफातगंज,अंबेडकरनगर। पत्रकार अरविंद यादव ने जिंदगी का एक हिस्सा बन गए मास्क को अपने निजी धन से जरूरतमंद ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया

जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है मास्क -अरविंद यादव 

कमरुल हुदा (चुन्नू) सलमानी 

इलफातगंज,अंबेडकरनगर। पत्रकार अरविंद यादव ने जिंदगी का एक हिस्सा बन गए मास्क को  अपने निजी धन से  जरूरतमंद ग्रामीण क्षेत्रों में  वितरण किया।उन्होंने कहा कि  को रोना महामारी के समय जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है मास्क ।जिसे देखते हुए  निशुल्क मास्क वितरण का संकल्प लिया गया है ।
गौरतलब है कि कोरोना वैश्विक महामारी तथा लॉक डाउन में सभी जरूरतमंद भाई बहनों का क्षेत्र के कर्मठ पत्रकारों के माध्यम से सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकार अरविंद यादव ने इसी उद्देश्य आज 12000 मास्क घर घर वितरण किया गया अरविंद यादव ने बताया कि शाहपुर, नैपुरा,ऐनवा, औसानपुर सहित अन्य गांवों में 25000 मास्क बांटने का लक्ष्य रखा गया है जो हम अपने पत्रकार मित्रों के सहायता से लक्ष्य को पूरा कर रहे है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल श्रीवास्तव के साथ अखंड प्रताप सिंह, रितेश पांडे, हर्षित सिंह , कमरुल हुदा उर्फ चुन्नू सलमानी, उमर अंसारी, शेर बहादुर यादव, इब्राहिमपुर थाने के सिपाही वीर बहादुर सरोज,सचिन सिंह, बृजेश  यादव, समाजसेवी महेंद्र यादव, राहुल यादव  आदि मौजूद रहे।

No comments