Header Ads

.

लाकडाउन का उल्लघन करने वाले के विरूद्व की गई कार्यवाही

रिपोर्ट - संदीप गुप्त ब्यूरो चीफ/मीडिया प्रभारी सदर अयोध्या।

*जनपद अयोध्या में लाकडाउन का उल्लघन करने वाले के विरूद्व की गई कार्यवाही* 
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु  सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
*आज दि0 26.04.2020 को 68 व्यक्तियों के विरूद्व 40 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,जिसमें हैदरगंज में 13,महराजगंज में 08,इनायतनगर में 06,मवई में 04,बीकापुर,को0नगर,को0अयोध्या में 02,पूराकलन्दर,गोसाईगंज,खण्डासा में 01 एवं 355 वाहनों को चेक किया गया 319 वाहनों का चालान किया गया 07 वाहनों को सीज किया लगभग 26,300 रूपये समन शुल्क वसूला गया।* 
1. थाना को0नगर में अभियुक्त गोविन्द गुप्ता पुत्र गंगाराम नि0 10/21 फतेहगंज खीरगली फतेहगंज थाना को0नगर अयोध्या आदि 02 नफर गिर0 कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा पान मसाला बेचना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। अभि0गण के कब्जे से 650 पैकेट पाल मसाला, 27 पैकैट तम्बाकू सूरती, 23 पैकेट बीडी विभिन्न कम्पनी के बरामद होना।  जिसके संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 307/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0  का अभियोग पंजीकृत किया गया।  अभियुक्त 12 व्यक्ति नाम पता अज्ञात कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गण द्वारा अनायास रूप से एकत्र होकर बैठना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 309/20  धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2. थाना को0अयोध्या में अभियुक्त डा0 मुकेश गौतम प्रबंधक/संचालक संजाफी अस्पताल व ट्रामा सेन्टर दर्शननगर थाना को0अयोध्या अयोध्या  कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति प्राप्त किये ओपीडी चलाना व आईसीयू में मरीजो को भर्ती करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 298/20 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0  का अभियोग पंजीकृत किया गया।
3. थाना पूराकलन्दर में अभियुक्त मोहित गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद नि0 मोहतसिमपुर थाना पूराकलन्दर अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा अनायास घूमना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना पूराकलन्दर में मु0अ0सं0 261/20 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
3. थाना गोसाईगंज में अभियुक्त उदय शंकर सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह नि0 लालपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या  कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा अनायास घूमना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0 166/20  धारा 188, 269 भादवि   का अभियोग पंजीकृत किया गया।
4. थाना खण्डासा में अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र बाबू लाल नि0 मोहली थाना खण्डासा अयोध्या  कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा अनायास घूमना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना खण्डासा में मु0अ0सं0 118/20 धारा  188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0  का अभियोग पंजीकृत किया गया।
5. थाना इनायतनगर में अभियुक्त कल्लन पुत्र अमीन नि0 मेहदौना थाना इनायतनगर अयोध्या आदि 05 नफर कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गण द्वारा एकत्र होकर विवाद करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 241/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
6. थाना मवई में अभियुक्त भोला पुत्र सहजराम नि0 शेरपुर थाना मवई अयोध्या गिर0  कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा दुकान खोलकर भीड़ एकत्र करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना।  जिसके संबंध में थाना मवई में मु0अ0सं0  184/20 धारा 188, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 1897 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
● *जनपद में अब तक 2,071 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 1,132 अभियोग  पंजीकृत किये गये है व 24,758 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 13,342 वाहनों का चालान किया गया 1123 वाहन सीज किये गये है लगभग 4,77,500 रूपये समन शुल्क वसूला गया।*
*सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में पांच,को0अयोध्या,बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन,कैन्ट,हैदरगंज,गोसाईगंज,खण्डासा,तारून में एक कुल बीस अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।*

No comments