Header Ads

.

एंकर - इटावा-ज़िले में लॉक डाउन का सही से पालन न होने से नाराज़ दिखाई दिए ज़िलाधिकारी जे बी सिंह सभी धर्मगुरुओ की बुलाई मीटिंग कोरोना को लेकर भावुक होकर की अपील कहाँ हम गफलत में न रहे कि हम बड़े ताकतवर है

स्लग - लॉक डाउन का पालन न करने पर होगी कार्यवाही

एंकर - इटावा-ज़िले में लॉक डाउन का सही से पालन न होने से नाराज़ दिखाई दिए ज़िलाधिकारी जे बी सिंह 
सभी धर्मगुरुओ की बुलाई मीटिंग कोरोना को लेकर भावुक होकर की अपील कहाँ हम गफलत में न रहे कि हम बड़े ताकतवर है इंसान को उसकी औकात पता चल गई इसी गफलत में बड़े बड़े विकसित देश धराशाई हो गये और यही गफलत इटावा वालो ने पाल रखी है कि हमे कुछ नही होगा, 

प्रकृति ने आज भेजा है उसको (कोरोना) लेकिन उसको कोई देख नही सकता मारो कैसे मारोगे उसे???
इसको मारने का सबसे बड़ा हथियार है सोशल डिस्टेंसिग इसलिए अनुशासन में रहना है दिल से बोल रहा हूँ ज़िलाधिकारी के तौर पर नही

हम गफलत में है कि भगवान हमे बचा लेगा लेकिन अगर इस वक़्त कोई हमे बचायेगा तो वह हम खुद है इस वक्त हमे डाक्टर अपनी जान जोखिम में डाल कर बचा रहा है कितने ही डॉक्टर को संक्रमण हो गया लेकिन फिर भी वह हमें बचाने में लगे है, 

ज़िलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि हम सब मिलकर लॉक डाउन को सही से पालन कराएंगे अगर हम ज़िंदा बच पाएंगे तभी कोई त्योहार मना पाएंगे ओर बाद में मस्जिद में नमाज़ पढ़ पायेंगे इसलिए हमें इटावा को प्रदेश और देश को बचाना है वही यह बात भी कही कि अब जो लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा
इस मीटिंग में एस एस पी आकाश तौमर, अपर ज़िलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ,एस पी सिटी, 
एस डी एम एवं सी ओ सिटी भी मौजूद रहे,


बाइट- जे. बी. सिंह ( जिलाधिकारी इटावा )

रिपोर्टर :- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )

No comments