75 शीशी देशी शराब बरामद।
*रिपोर्ट - संदीप गुप्ता मीडिया प्रभारी सदर अयोध्या* ।
दिनाँक- 18/04/20
*75 शीशी देशी शराब बरामद, थाना पटरंगा-जनपद-अयोध्या*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली अयोध्या के कुशल के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर के पास अभियुक्त कुलदीप चौरसिया उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल चौरसिया द्वारा कोविड-19(कोरोना वायरस) के संक्रमण से रोकथाम हेतु भारत/राज्य सरकार द्वारा लागू लाकडाउन का उल्लंघन कर देशी शराब अवैध तरीके से बेचते हुये पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 59/20 धारा 60 EX. ACT. पंजीकृत किया गया ।
*नाम व पता अभियुक्त:*
1. कुलदीप चौरसिया उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल चौरसिया नि0 पटरंगा मण्डी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
*पंजीकृत अभियोग:*
1.मु0अ0स0 59/20 धारा 60 EX. ACT.
*गिरफ्तारी टीम:*
1. का0 सुनील कुमार थाना-पटरंगा
2. का0 रामकिशुन थाना-पटरंगा
Post a Comment